बेमेतरा. आठवीं कक्षा की छात्रा की हत्या मामले में पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। आरोपी छात्रा के गांव का ही रहने वाला है। आरोपी की छात्रा पर काफी दिन से बुरी नजर थी। उसने घटना वाले दिन छात्रा को अकेले पाकर दुष्कर्म की कोशिश की। छात्रा आरोपी से जूझती रही और खुद को बचाती रही। जब आरोपी सफल नहीं हुआ तो मामला खुलने के डर से नाबालिग के सिर पर गैंती से वारकर मौत के घाट उतार दिया।
नाबालिग पर आरोपी की थी गंदी नजर
पुलिस ने बताया कि बेमेतरा जिले के चांदनू चौकी से 150 मीटर दूर गांव में 19 अप्रैल को एक 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा का शव खून से लथपथ मिला था। किशोरी का मुंह उसके ही दुपट्टे से जोर से बांधा गया था और उसके सिर के पास खून से सनी गैंती पड़ी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने जांच में गांव के ही एक संदिग्ध युवक को पकड़कर जब कड़ाई से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया।
नाबालिग पर काफी समय से थी बुरी नीयत
आरोपी भुवनेश्वर गोयल मृतका के गांव का ही रहने वाला है। आरोपी की मृतका पर काफी समय से बुरी नीयत थी। छात्रा अपनी मां और छोटी बहन के साथ रहती थी। उसके तीन भाई दूसरे शहरों में रहते थे। 19 अप्रैल को छात्रा घर में अकेली थी। आरोपी को जैसे ही इसकी भनक लगी वह घर में घुस गया। उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश की।
अंतिम सांस तक जूझती रही नाबालिग
नाबालिग ने आरोपी का विरोध किया और उससे मकसद में सफल नहीं होने दिया। इस दौरान नाबालिग काफी घायल भी हो गई। छात्रा जब चिल्लाने लगी तो आरोपी ने उसके मुंह को कसकर दुपट्टे से बांध दिया। उसने देखा कि अब वो सबको बताएगी तो मामला खुल न जाए इस डर आंगन में रखी गैंती से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी।
अंत्योष्टि के बाद हो गया गायब
आरोपी भुवनेश्वर नाबालिग की अंत्येष्टि में भी शामिल हुआ। तब तक तो किसी को शक नहीं हुआ। अंत्येष्टि के बाद से वो फरार था। पुलिस ने पूछताछ में पाया कि भुवनेश्वर कई दिन से गायब है। आशंका के आधार पर पुलिस ने खोजबीन कर उससे पूछताछ की। वो कहानियां बनाने लगा। पुलिस ने कड़ाई से पूछा तो सब उगल दिया।
