दुर्ग. कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रतिमा चन्द्राकर दुर्ग शहर में उरला से जनसंपर्क की शुरुआत करते हुए कहा कि मार्च माह का बिल अप्रेल में लोगो के घर पहुँचने लगा है। इस माह से बिजली बिल हाफ होकर लोगो के हाथ मे पहुँच चुका है। भुगतान को लेकर लोगे के चेहरे खिल हुए है और भारी उत्सुकता दिखाई पड़ रही है। कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सरकार बनने के बाद बिजली बिल हाफ करने का वायदा किया था। इस माह से बिजली बिल हाफ हो जाने से लोगो मे उल्लास है। किसानों के ऋण माफी की तरह बिजली बिल का वायदा भी सच साबित हुआ है जिसमे बिजली बिल हाफ करने का वायदा किया गया था। अप्रेल माह से 400 यूनिट तक बिजली खपत करने वालो उपभोक्ता का बिजली बिल हाफ हो गया है। कांग्रेस द्वारा जन घोषणा पत्र का अक्षरसः पालन की चार चर्चा चारो तरफ है। जनता का भारी समर्थन कांग्रेस पार्टी को चारो तरफ मिल रहा है और लोगो मे भारी प्रसन्नता है। बिजली बिल के मुद्दे को लेकर प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा आवाज उठाने की स्तिथि में नही है। भाजपा द्वारा न कोई आपत्ति दर्ज की जा रही और न कोई बयान जारी की जा रही है। उरला, सिकोला बस्ती, सिकोला भाठा, शक्ति नगर, तितुरडीह ने रैली निकाली गई। जो विभिन्न बस्तियों से गुजरते समय कांग्रेस के वायदों से जनता को अवगत कराते हुए प्रतिमा चन्द्राकर को भारी मतों से जिताने की अपील की गई। महिला कार्यकर्ता में भारी उत्साह देखा गया कि कांग्रेस में महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम उठाते हुए महिला सांसद को दुर्ग से भेजा जा रहा है। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। आपने पांच साल भाजपा का शासन देखा है भाजपा के किसान व गरीब विरोधी नीति के कारण किसान व जनता गरीब होते चले गए और कर्ज में दब गए। जबकि कांग्रेस ने सरकार में आते ही अपना चुनावी वायदा पुई किया है। जिससे छत्तीसगढ़ की जनता व किसान प्रसन्न है। अध्यक्ष आर एन वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित भूपेश बघेल की सरकार प्रत्येक राशन कार्ड में 35 किलो चावल देगी और अतिरिक्त सदस्य होने पर 7 किलो चावल मिलेगा। चुनाव के बाद हर व्यक्ति का राशन कार्ड बनेगा और जिसमे डॉ रमन से लेकर हर किसान के नाम से बनेगा। केंद्र में राहुल गांधी की सरकार आने के बाद गरीबो को सालाना 72000 रुपये मिलेगा। अमीर व गरीब के बीच खाई खत्म होगी और हर भारतीय का जीवन स्तर ऊंचा होगा। भाजपा को सिरे से नकारते हुए मतदाताओं ने मन बना लिया है कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है। रैली में राय सिंह धीकोला, नीलेश चौबे, फत्ते सिंह भाटिया, अजय गुप्ता, जामुन साहू, बब्बू चाने, अजय शर्मा, दान बाई तामस्कर, नाशिर खोखर, शिवाकांत तिवारी सहित भारी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे।
