राजनांदगांव. नक्सल प्रभावित मानपुर के कोहका थाने में तैनात पैरामिलिट्री फोर्स (आईटीबीपी) के एक अर्दली (कुक) ने शुक्रवार को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जवान ने ये कदम क्यों उठाया ये अभी अज्ञात है।


अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं
कांस्टेबल सचिन कुमार ने कोहका थाने के भीतर ही खुद को गोली मार ली। घटना के बाद आलाधिकारी को आईटीबीपी ने मौके पर भेजा है। आईटीबीपी के टू-आईसी मो. जावेद अली ने बताया कि घटना में जवान की मौत हुई है। वारदात किस वजह से हुई है, इसको लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।