Chhattisgarh

पाक को धूल चटाने पर इंदिरा गांधी की तारीफ हो सकती है तो पीएम मोदी की क्यों नहीं- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह महासमुंद, दुर्ग समेत प्रदेश की कई लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे
प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में कांग्रेस के स्टार प्रचारक सिद्धू भी आए छत्तीसगढ़
महासमुंद. लोकसभा के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को महासमुंद पहुंचे। यहां उन्होंने आमसभा को संबोधित किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि जब भारत ने 1972 में पाक को धूल चटाई थी तब संसद में भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी की तारीफ की थी। जब इंदिरा गांधी की तारीफ हो सकती है तो पीएम मोदी की क्यों नहीं? राजनाथ सिंह ने ये बात कांग्रेस पार्टी की ओर इशारा करते हुए कही। दरअसल कांग्रेस पार्टी सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की सफलता पर मोदी सरकार की प्रशंसा को लेकर आपत्ति जता रही है।

राजनाथ सिंह ने मंगलवार को नकुलनार के पास हुए माओवादी हमले में शहीद जवानों और भाजपा विधायक को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही इनका खात्मा होना चाहिए। परिवर्तन बंदूक से नहीं लाया जा सकता। सिंह ने कहा कि उन्होंने मौजूदा सीएम से कहा है कि केंद्र सरकार साथ खड़ी है। नक्सल मामले पर हर पल हर समय तैयार है।

कांग्रेस ने राफेल खरीद लिया होता तो पाक सीमा में नहीं घुसना पड़ता
राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोग राफेल डील पर हल्ला मचा रहे हैं। यदि वे पहले ही राफेल खरीद लेते तो हम देश की धरती से ही पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों का विनाश कर देते। पाक सीमा में जाने की जरूरत नहीं पड़ती। आखिर पीएम मोदी किसके लिए घोटाले करेंगे। किसे कमाकर देंगे। वे देश के लिए जीते हैं।

पाकिस्तान से ज्यादा भारत में मुसलमान सुरक्षित हैं
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान से ज्यादा भारत में मुसलमान सुरक्षित हैं। हर देश के ऊपर चलता है सेटेलाइट, अभी तक दुनिया में 3 देश थे रूस, अमेरिका और चीन। जो अपना सेटेलाइट दूसरे देश मे भेजकर वहां का सिग्नल ठप कर देते थे, लेकिन अब भारत के वैज्ञानिकों ने भी वो कर दिखाया। मोदी जी ने वैज्ञानिकों को आगे बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *