Chhattisgarh

जवानों ने नक्सली कैंप पर बोला हमला, महाराष्ट्र की ओर भागे माओवादी

नक्सलियों ने जवानों को आता देख 3 आईईडी ब्लास्ट किया और फायरिंग भी की
जवानों ने फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया, नक्सली महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की ओर भागे

राजनांदगांव. दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के दूसरे दिन महाराष्ट्र की सीमा से लगे इलाके में एसटीएफ (स्पेशल टॉस्क फोर्स) और डीजारजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप) के जवानों ने नक्सल कैंप पर धावा बोल दिया। जवानों अटैक करता देख पहले नक्सली घबरा गए। उन्होंने आनन-फानन में तीन आईईडी ब्लास्ट कर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली महाराष्ट्र के गढ़चिरौली इलाके की ओर भाग निकले। राजनांदगांव के मानपुर थाना इलाके में बुकमरका पहाड़ी पर नक्सलियों का कैंप होने की सूचना मिली। मौके पर एसटीएफ और डीआरजी के जवान पहुंचे। मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग खड़े हुए। मौके से देशी राॅकेट लांचर का सेल, एके-47 रायफल के खाली खोखे और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है। नक्सली लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं और इस इलाके में किसी बड़े हमले की योजना बना रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *