Chhattisgarh

नक्सली हमलों के बाद हेलिकॉप्टर के पायलट ने उड़ान भरने से किया मना, राज्यसभा सांसद का दौरा रद्द

कांकेर में और धमतरी में नक्सलियों के लगातार दो हमले, कुल पांच जवान शहीद
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- कोई डर की बात नहीं है, मैं रात में वहीं रूकूंगा
रायपुर. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर में मतदान से ठीक पहले नक्सलियों के दो बड़े हमले में पांच जवान शहीद हो गए। इन दो घटनाओं के बाद राज्यसभा सदस्य राम विचार नेताम का बस्तर दौरा रद्द हो गया है। नेताम जिस निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर से जाने वाले थे उसके पायलट ने बस्तर में उड़ान भरने से मना कर दिया।

भाजपा नेता रामविचार नेताम पहुंच चुके थे एयरपोर्ट
इधर भाजपा नेता रामविचार नेताम शुक्रवार को रायपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके थे। वे यहां से दंतेवाड़ा, कोंटा, बीजापुर की चुनावी रैली में शामिल होने जा रहे थे। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद हेलिकॉप्टर के पायलट ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए वहां जाने से मना कर दिया।

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा है, कहीं कोई डर नहीं- बघेल
इधर रामविचार नेताम के दौरा रद्द होने के बाद सुरक्षा पर हो रहे सवालों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कहीं कोई डर नहीं है। चप्पे-चप्पे पर पूरी सुरक्षा है। मैं खुद आज बस्तर में एक चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहा हूं। यहां तक रात्रि विश्राम भी वहीं करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *