कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के बिना नहीं मिल सकेगी छुट्टी
सभी जिला स्तरीय शासकीय विभाग के प्रमुखों को जारी किया गया आदेश
रायपुर. लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। तैयारी में किसी भी तरह की कमी ना हो इस वजह से प्रशासन ने सभी कर्मचारी और अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। अतिआवश्यक होने पर छुट्टी के लिए कलेक्टर के पास आवेदन करना होगा। कलेक्टर की बिना अनुमति के किसी की भी छुट्टी स्वीकार नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए सभी विभाग प्रमुखों से कहा है कि संचालनालय एवं जिला स्तर पर शासन के विभागीय इकाइयों व उपक्रमों के स्टाफ की अवकाश स्वीकृति के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को अधिकृत किया गया है। इसलिए कोई भी अधिकारी व कर्मचारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के पूर्व अनुमति के बिना छुट्टी पर नहीं जा सकेंगे।
