समय दर्शन:- जिला मुख्यालय में देर रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक को ठोकर मारते हुए दो ट्रैक्टर को भी अपनी चपेट में ले लिया और नैला स्टेशन रोड में स्थित एक लकड़ी टाल में जा घुसी। घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में जुटी है।बताया जा रहा है कि घटना देर रात 2 बजे करीब की है। घटना इतनी जबरजस्त थी कि चारों गाडियों के परखच्चे उड़ गए। राहत की बात रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, पुलिस ने बताया की गाड़ी में आबकारी विभाग शराब लोड था, जो बिलासपुर से जांजगीर के हसौद शराब दुकान में जाना था, रात होने की वजह से गाड़ी नैला के स्टेशन रोड में खड़ी थी, हादसे में ट्रक में लोड शराब की कई पेटियां क्षतिग्रस्त हो गयी है, फिलहाल पुलिस ने फरार हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

