समय दर्शन:- भिलाई स्टील प्लांट में विगत महीले कोक ओवन बैटरी में लगी आग के बाद ब्लास्ट से 14 बीएसपी कर्मियों के मौत के मामले में आज भिलााई स्टील प्लांट के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें नवीन कुमार उप महाप्रबंधक ऊर्जा प्रबंधद्ध, जीएन वेंकटसुब्रह्मण्यम महाप्रबंधक ( कोक ओवेन बैटरी) एवं टी पंड्या राजा महाप्रबंधक सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएंद्व को भट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी पीके दास ईडी (वर्क्स) छुट्टी पुलिस ने गिरफ्तार नहीं की जा सकी। एक-दो दिन में दास की भी गिरफ्तारी की संभावना है। भट्टी थाना भिलाई नगर के थाना प्रभारी श्रीमती प्रमिला मंडावी से समय दर्शन संवाददाता ने संपर्क करने पर उन्होंने बताया की समस्त धारायें जमानती होने के कारण उन्हें थाने से निजी मुचलके पर थाने से ही रिहा किया जायेगा।
