Chhattisgarh

डोंगरगढ़-कटघोरा रेल लाइन पर बनाए जाएंगे 27 स्टेशन

समय दर्शन:-  डोंगरगढ़-कटघोरा रेल लाइन पर 27 स्टेशन होंगे। इसके 295 किमी लंबे ट्रैक के लिए 1794 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण शुरू कर दिया गया है। पटरी बिछाने के लिए सर्वे पूरा कर रिपोर्ट राज्य शासन व रेल मंत्रालय को भेज भी दी गई है। अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा रेलवे के नियमों के अनुसार कलेक्टर गाइडलाइन रेट से तीन गुना दिया जाएगा। मुआवजा राशि लोगों को एकमुश्त देने की तैयारी है।
अधिग्रहण 2-3 माह में पूरा होगा, इसके बाद टेंडर होंगे। राज्य शासन और रेलवे के अलावा 3 अन्य प्राइवेट पार्टनर मिलकर नई रेल लाइन की लागत को शेयर करेंगे। तीनों शेयरधारकों के साथ समझौता भी हो गया है। प्रोजेक्ट में समन्वय के लिए छत्तीसगढ़ रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीआरसीएल) का गठन किया गया है। जमीन अधिग्रहण के लिए ग्रामीणों को सीआरसीएल ने ही नोटिफीकेशन जारी किया है। इस रेल प्रोजेक्ट में महाराष्ट्र सरकार भी मदद कर रही है। इस प्रजेक्ट के लिए पिछले 10 साल में 8 से 10 बार सर्वे हो चुका पर अब जाकर इसका काम शुरू हुआ है।
महाराष्ट्र को भी फायदा: नई रेल लाइन से चंद्रपुर की कोयला खदान की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। छत्तीसगढ़ होते हुए महाराष्ट्र केई पावर प्लांट्स तक कोयले की ढुलाई अासान हो जाएगी। इसलिए संभवत: रेल लाइन के लिए कोयला मंत्रालय भी पार्टनर बन सकता है।

  • प्रोजेक्ट की लागत 5,950 करोड़ रुपए है। सीआरसीएल 48, महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (महाजेंको) और एसीबीआईएल 26-26 फीसदी लागत शेयर करेंगे। काम की देखरेख रेलवे करेगा।
  • ट्रैक के रास्ते में 200 से अधिक गांव पड़ेंगे और पटरी के किनारे आने से यहां के करीब 35 लाख लोगों को फायदा होगा। मुआवजा वितरण के लिए एक कमेटी का गठन बनाई गई है। साढ़े चार साल में पूरा करने का लक्ष्यडोंगरगढ़-कवर्धा-कटघोरा रेललाइन के लिए जमीन अधिग्रहण का नोटिफीकेशन जारी कर दिया गया है। जल्द ही अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करके प्रोजेक्ट के लिए टेंडर जारी होगा। साढ़े चार साल में रेललाइन की सुविधा देने का लक्ष्य है। -सुबोध सिंह, सीईओ, सीआरसीएल 

ये स्टेशन होंगे रूट पर : डोंगरगढ़ के बाद बेलगांव, घोघेडबरी, प्रकाशपुर, खैरागढ़, छुइखदान, मुरइ, गंडइ, जंगलपुर, धनगांव, धनेली, कवर्धा, बोरदुली, सोमनापुर, कंवलपुर, मुंगेली, कोसमा, तखतपुर, खम्हरिया, गनियारी, लामेर, रतनपुर, नेवसा, बेलतरा, करतला, जमानीमुड़ा और कटघोरा में रेलवे स्टेशन बनना फाइनल हो गया है। इन शहरों-कस्बों में पहली बार रेल पहुंचेगी। नई रेल लाइन से राजधानी से कवर्धा और कटघोरा जुड़ जाएंगे। अभी तक यहां सिर्फ सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *