समय दर्शन:- कवर्धा। जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र के खरहट्टा गांव में बुधवार को सुबह एक निजी स्कूल की बस और ट्रक में भिड़ंत हो जाने से 3 बच्चे घायल हो गए हैं। ये जानकारी पांडातराई थाने के टीआई डेहरा प्रसाद टंडन ने दी। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है।
कैसे हुआ ये हादसा:
बुधवार को सुबह निजी स्कूल की बस आखिरी गांव से 6 बच्चों को लेकर अगले गांव की ओर रवाना हुई थी। इसी बीच जैसे ही खरहट्टा में अंधे मोड़ पर पहुंची, सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई। इसमें 3 बच्चे घायल हो गए। घटना की जानकारी मामले की जांच कर रहे एएसआई बीरबल वर्मा ने भी दी। उन्होंने कहा कि इस हादसे में बस के कंडक्टर वाली साइड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। शुक्र है कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। मामले की तफ्तीश जारी है।
