सामय दर्शन :-रायपुर. दूसरे चरण के प्रचार-प्रसार के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर एय़रपोर्ट पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एयरपोर्ट पर कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक की है. इस बैठक में पहले चरण के मतदान की रिपोर्ट नेताओं ने राहुल गांधी को दी है. जिसके बाद राहुल एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से मुखातिब होते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बस्तर में वोटिंग कम हुई है, लेकिन कांग्रेस की लहर चल रही है. कांग्रेस किसान, गरीब, मजदूर औऱ युवाओ के लिए काम करना चाहती है उसके लिए मौका मिलेगा. हम पहले चरण में भी आगे बढ़ेंगे और पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि पहले चरण में कई जगह से लोग निकल के कांग्रेस को वोट देने पहुंचे.
