Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में आज एक विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  छत्तीसगढ़ के दौरे पर कई विकास परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

 

प्रधानमंत्री आज अपने दूसरे दौर के तहत छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में आज एक किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जांजगीर-चांपा कृषि बाहुल्य क्षेत्र है जहां सबसे ज्यादा धान की उपज होती है। 90 फीसदी क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था उपलब्ध है। आज़ादी के बाद पहली बार यहां देश के प्रधानमंत्री आ रहे हैं। पिछले 70 सालों में इससे पहले कोई भी प्रधानमंत्री यहां नहीं आए हैं। पीएम यहां विशाल किसान जनसभा को संबोधित करेंगे।

जांजगीर-चांपा के किसानों में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जबरदस्त उत्साह है। प्रधानमंत्री इस क्षेत्र और किसानों को विकास की कई सौगातें दे सकते हैं। वहीं दूसरी ओर कृषि से जुड़े अन्य व्यवसायों पर भी जोर होगा। छत्तीसगढ़ में सिल्क का बड़ा कारोबार है, राज्य में तकरीबन 1,500 करोड़ की सिल्क इंडस्ट्री है। यहां तैयार सिल्क के कपड़े और साड़ियों को देश-विदेश में एक्सपोर्ट किया जाता है।

जांजगीर-चांपा साल 2000 में बिलासपुर से अलग होकर नया जिला बना। प्रधानमंत्री के दौरे से किसानों और बुनकरों में भी काफी उत्साह है। क्षेत्र के लोगों को प्रधानमंत्री के इस दौरे से काफी उम्मीदें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *