कोरबा समय दर्शन:- ग्राम पंचायत का कपोर्ट के सरपंच इतवारी सिंह मरकाम व सचिव सुनील जायसवाल द्वारा गरीब जनता को शासन द्वारा चलाए गए योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है जैसे एक योजना श्रद्धांजलि योजना है इसमें मृतक के परिवार को 2000 की आर्थिक सहायता व एक बोरी चावल मिलने का है मगर यहां सरपंच व सचिव द्वारा गरीब जनता का इस्लाम से वंचित रखा गया मृतक परिवारों द्वारा सरपंच व सचिव को अवगत भी कराया गया उसके बाद भी उन्हें इस योजना से वंचित रखा गया ऐसी दुर्घटना दो घटना सामने आई एक महा सिंह जिनकी मृत्यु 3 5 18 को कोई और अभी तक उसका सहयोग राशि उनके परिवार को प्राप्त नहीं हुआ दूसरा मानकुंवर उनकी मृत्यु 13 6 18 को हुई ग्रामीणों द्वारा गांव में और कई प्रकार की समस्याओं है जिसका निवारण सरपंच द्वारा नहीं किया जा रहा है अभी बताया जा रहा है कि शौचालय कई लोगों का नहीं बना व कई का अपूर्ण है फिर भी गांव को ओ डी ऐफ घोषित कर दिया गया है यह भी एक जांच का विषय है
Ajeet singh, samay darshan
