मस्तूरी तहसीलदार प्रमोद गुप्ता कवर्धा भेजे गए,सोमवार की शाम हुए रिलीव बिलासपुर तहसीलदार को अतिरिक्त प्रभार…मस्तूरी की भी संभालेंगे जिम्मेदार

बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा मंत्रालय से अटल नगर रायपुर से जारी आदेश के अनुसार कुछ तहसीलदारों के स्थानांतरण में संशोधन कर नया आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार मस्तूरी तहसीलदार प्रमोद गुप्ता को नए स्थान की जिम्मेदारी दी गयी है।मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार प्रमोद गुप्ता को अस्थायी रूप से कबीरधाम तहसीलदार कार्यालय भेजा गया है। जिला प्रशासन ने प्रमोद कुमार गुप्ता को 10 सितम्बर को दोपहर बाद रीलिव भी कर दिया है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर तहसीलदार को नई जिम्मेदारी दी गयी है। नई व्यवस्था होने तक तुलाराम भारद्वाज को मस्तूरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मालूम हो की तुलाराम भारद्वाज बिलासपुर के वर्तमान तहसीलदार है।
अजीत, समय दर्शन,बिलासपुर

