कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे, जहां वह पार्टी की राज्य इकाई के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। इस बारे में पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि अपने इस दौरे में कांग्रेस अध्यक्ष चिकित्सकों, व्यवसायियों और वरिष्ठ पत्रकारों के साथ बैठक करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘उद्घाटन समारोह के दौरान राहुल गांधी राज्य में आदिवासी कांग्रेस के जंगल सत्याग्रह अभियान को भी हरी झंडी दिखाएंगे।’’ त्रिवेदी ने कहा कि बाद में वह चिकित्सकों, व्यवसायियों और वरिष्ठ पत्रकारों के आमंत्रित समूहों के साथ बैठक करेंगे।
त्रिवेदी ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों और पार्टी की विभिन्न शाखाओं के प्रमुखों के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद शाम में वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि राहुल ने इस वर्ष मई में छत्तीसगढ़ का दौरा किया था जिस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी। उन्होंने दुर्ग से रायपुर तक एक बड़ा रोड शो भी किया था। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
