गर्मी ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वैसे आमतौर पर देश में जून महीने में मानसून दस्तक दे चुका होता है, लेकिन इस बार मौसम की मार ऐसी पड़ी है कि गर्मी जाने का नाम ही नहीं ले रहा है। छत्तीसगढ़ में तो मानसून ने 8 जून को ही दस्तक दे दी थी और 11 जून को राजधानी रायपुर में झमाझम बारिश भी हुई थी, जिससे लोगों को भारी गर्मी से राहत मिली थी। लेकिन इसके बाद मौसम ने फिर ऐसी करवट मारी कि वो उठने का नाम ही नहीं ले रहा है।

मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो मडगास्टर आईलैंड में उच्च दाब का क्षेत्र बनता है और वहां से जब तेज हवाएं चलती हैं तो बारिश होती है। लेकिन पिछले 10 दिनों से यहां भी स्थितियां वैसी नहीं बन रही हैं जो बारिश करवाने में सक्षम हो। हालांकि माना जा रहा है कि अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के मध्य क्षेत्र में मानसून सक्रिय हो जाएगा।
रायपुर में आसमान पिछले एक हफ्ते से बादलों से भरा हुआ है। लोग इनकी तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं कि ये अब बरसेगा-तब बरसेगा, लेकिन वो है कि बरसता ही नहीं। रायपुर में तापमान की बात करें तो हर रोज यहां 35-36 डिग्री का तापमान देखने को मिल रहा है। गर्म हवाएं तो अब नहीं चलतीं, लेकिन उमस काफी ज्यादा है। हालांकि अगले 24 घंटे में मानसून के सक्रिय होने के संकेत मिले हैं, लेकिन फिर भी इसके बारे में अभी सही अंदाजा लगाना मुश्किल है।