रायपुर।विश्व योग दिवस पर गुरुवार को प्रदेश में हुए सामूहिक योग ने अपना ही पिछले साल का रिकार्ड तोड़ दिया। प्रदेशभर में 1 करोड़ लोगों ने एक साथ योग कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया। इसके लिए गोल्डन बुक की ओर से सीएम डॉ.रमन सिंह को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। पिछले साल 50 लाख लोगों ने एक साथ योग किया था।
राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में हुए मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित केंद्रीय राज्यमंत्री विद्युत एवं नवीनीकरण ऊर्जा स्वतंत्र प्रभार आरके सिंह सांसद रमेश बैस, मुख्य सचिव अजय सिंह, डीजीपी एएन उपाध्याय, ऊर्जा विभाग के सेक्रटरी सिद्धार्थ कोमल परदेशी, कलेक्टर ओपी चौधरी, एसपी अमरेश मिश्रा व छात्र-छात्राओं और अन्य लोगों ने योग किया। मुख्यमंत्री अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच भी हर दिन योग करते हैं। इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री की योग में निपुणता भी दिखी। उन्होंने योग के हर आसन को बखूबी किया। मुख्यमंत्री खुद भी कई मौकों पर युवाओं और बच्चों को योग की सीख देते रहे है। प्रदेश के सभी मुख्यालयों और ग्राम पंचायतों के स्तर पर भी सवेरे 7 बजे से 8 बजे तक सामूहिक योगाभ्यास के कार्यक्रम हुए। जिला मुख्यालयों में होने वाले कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के अलावे, प्रभारी मंत्री, संसदीय सचिव और निगम मंडल अध्यक्ष भी योग करते नज़र आये। रायपुर के इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री के साथ योग आयोग के अध्यक्ष संजय अग्रवाल भी मौजूद। स्थानीय लोग भी सीएम के साथ आज योग के दौरान इंडोर स्टेडियम में मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ के 50 हजार जगहों पर एक साथ हो रहा योग कार्यक्रम।
हर कोई 10 मिनट योग जरूर करे
सीएम रमन सिंह ने प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सभी लोगों को कम से कम 10 मिनट का योग जरूर करना चाहिए। अगर इंसान निरोगी काया और सुखी जीवन चाहता है, वह तनाव से मुक्ति चाहता है तो योग से मिल सकता है। इसलिए योग को हर व्यक्ति को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए। वहीं केन्द्रीय राज्यमंत्री ने भी योग को देश के लिए जरूरी बताया है। आरके सिंह ने कहा कि भारत की संस्कृति का हिस्सा योग है. योग जीवन की हर बाधाओं को दूर करता है। योग से जीवन की तमाम तकलीफों को दूर किया जा सकता है।
राजभवन में हुआ योग
राजभवन में सुबह हुए योग शिविर में राज्यपाल के सचिव सुरेन्द्र कुमार जायसवाल ने राज्यपाल बलरामजी दास टंडन के योग संबंधी संदेश का वाचन किया। राज्यपाल ने अपने संदेश के माध्यम से सभी से नियमित रूप से योग करने की अपील की।
राज्यपाल टंडन ने कहा कि योग से शरीर,मन एवं आत्मा में संतुलन स्थापित होता है। जिससे मनुष्य एकनिष्ठ, एकाग्र एवं स्थिर होता है एवं योग करने से उनकी आंतरिक शक्तियां भी जागृत होती हैं। गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है कि ‘योगः कर्मषु कौशलम्’ अर्थात योग से कर्मों में कुशलता आती है एवं योग से मन के भीतर नकारात्मक शक्तियों के स्थान पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने भी किया योग
नया रायपुर के साउथ सेंट्रल पार्क में सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के 1000 से अधिक जवानों ने आम लोगों के साथ योग किया। इस कार्यक्रम में आरंग के विधायक नवीन मारकंडे एवं अर्धसैनिक बलों के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे। एनआरडीए और सीआरपीएफ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में रायपुर, नया रायपुर के साथ ही आसपास के कई जिलों के जवानों ने भी भाग लिया।
