Chhattisgarh

छत्तीसगढ़: पुल पार कर रहीं 6 महिलाओं में से 4 की ट्रेन से कटकर मौत, 2 नदी में कूदीं, हालत गंभीर

दंतेवाड़ा।छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में चार महिलाओं की माैत हो गई। ये सभी महिलाएं अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहीं थीं, तभी पुल पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गईं। इनमें से दो महिलाओं ने नदी में छलांग लगा दी, जिन्हें बचा लिया गया है।

जिले में मालगाड़ी की चपेट में आने से चार महिलाओं की मौत हो गई है। हादसा दंतेवाड़ा शहर में शंखिनी-डंकिनी नदी पर बने आंवराभाटा रेलवे ब्रिज पर हुआ है। बताया जा रहा है कि छह महिलाएं पैदल ब्रिज पार कर रही थीं। उसी समय मालगाड़ी आ गई। ट्रेन को सामने देख दो महिलाओं ने नदी में छलांग लगा दी। इन महिलाओं को बाद में बचा लिया गया, लेकिन बाकी चार ट्रेन की चपेट में आ गईं।

बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर किरन्दुल से विशाखापटनम लौह अयस्क भरकर मालगाड़ी आ गई। हादसे में मारी गईं सभी महिलाएं कुपेर गांव की रहने वाली थी जो किसी के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने कारली जा रही थी।

मृतक महिलाओं में रामबती,जमली,सोनी और बुकको बाई है। वही नदी में कूदने वाली महिला का नाम पांडे और मंगलदई है जिन्हें घायल अवस्था में उपचार के लिए दंतेवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराय गया है। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

इस नदी पर बने रेलवे पुल पर पैदल चलने वालों के लिए भी रेलवे पुल से लगाकर एक सकरा पुल बनाया गया है। ये महिला उस पुल का उपयोग न करते हुए रेलवे ट्रैक का उपयोग कर रही थी जिसके चलते वे हादसे का शिकार हो गई। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम में बाद शव को उनके गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *