Chhattisgarh

विकास यात्रा : सीएम रमन सिंह का आज से आठ जिलों में तूफानी दौरा

रायपुर।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विकास यात्रा का रथ आज से तीन दिनों तक आठ जिलों का तूफानी दौरा करेंगे। उनका विकास रथ मंगलवार को बालोद और राजनांदगांव के मानपुर पहुंचेगा। आज से सात जून तक वे आठ जिलों-राजनांदगांव, बालोद, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, रायगढ़, दुर्ग और बेमेतरा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस दौरान आठ स्थानों पर आम सभाओं में और 11 स्थानों पर स्वागत कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री शामिल होंगे। अाम सभाओं के दौरान अरबों रुपयों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास होने की संभावना है। वहीं किसानों को धान बोनस और विभिन्न क्षेत्रों के हजारों परिवारों को आबादी पट्टे भी बांटे जाएंगे

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सीएम आज राजधानी रायपुर से सुबह 10.50 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 11.30 बजे राजनांदगांव जिले के मानपुर पहुंच कर आम सभा में शामिल होंगे। इसके बाद वे वहां से हेलीकाप्टर से रवाना होकर दोपहर एक बजे बालोद जिले के डौंडी आएंगे और वहां स्वागत सभा में शामिल होंगे।मुख्यमंत्री वहां से विकास रथ में दोपहर 3.50 बजे बालोद के दल्लीराजहरा पहुंचेंगे और वहां स्वागत सभा के बाद विकास रथ में शाम 4.30 बजे इसी जिले के ग्राम चिखलकसा, शाम 5 बजे कुसुमकसा और शाम 5.30 बजे गुजरा में स्वागत कार्यक्रम के बाद शाम 6.30 बजे जिला मुख्यालय बालोद आएंगे। बालोद में रोड शो में शामिल होकर शाम 7 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम रात्रि विश्राम यहीं करेंगे।इसके बाद अगले दिन वहीं 6 जून को सुबह 9.30 बजे से 10 बजे तक पत्रकारों से चर्चा करेंगे और 10 बजे से 11 बजे तक जनप्रतिनिधियों तथा प्रबुद्ध नागरिकों से मुलाकात के बाद 11 बजे वहां से हेलीकाप्टर से 11.30 बजे कांकेर जिले के दुर्गकोंदल आएंगे।दुर्गकोंदल में सीएम रमन सिंह आमसभा में शामिल होकर हेलीकाप्टर से दोपहर एक बजे धमतरी जिले के विकासखंड मुख्यालय नगरी आएंगे और आमसभा के बाद वहां से दोपहर 3.30 बजे हेलीकाप्टर से शाम 4 बजे गरियाबंद जिले के ग्राम कोपरा पहुंचेंगे। कोपरा की स्वागत सभा के बाद सीएम का विकास रथ गरियाबंद पहुंचेगा और शाम 4.40 बजे पाण्डुका और शाम 5.10 बजे मालगांव में स्वागत कार्यक्रमों में जनता से मिलेंगे। शाम 5.30 बजे जिला मुख्यालय गरियाबंद आकर जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम गरियाबंद में करेंगे।अगले दिन 7 जून को सवेरे 9.30 बजे गरियाबंद में पत्रकार वार्ता के बाद 10 बजे जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे। यहां से सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.30 बजे रायगढ़ जिले के तहसील मुख्यालय सारंगढ़ पहुंचेंगे और वहां की आमसभा में शामिल होंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से दोपहर 1.15 बजे दुर्ग जिले के तहसील मुख्यालय धमधा आएंगे। यहां पर आमसभा में शामिल होंगे और वहां से विकास रथ में दोपहर 3.45 बजे बेमेतरा जिले के ग्राम देवकर आएंगे और स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगे।सीएम देवकर से बेमेतरा जिले में ही शाम 4.15 बजे ग्राम कोदवा के स्वागत कार्यक्रम और शाम 4.45 बजे देवरबीजा की स्वागत सभा में शामिल होने के बाद शाम 5.40 बजे जिला मुख्यालय बेमेतरा पहुंचेंगे। सीएम वहां रोड-शो के बाद शाम 6.30 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *