समय दर्शन/गरियाबंद। जिले में नक्सलियों का उत्पात लगातार जारी है। नक्सली अपनी मौजूदगी का खौफ कायम रखने के लिए लगतार कई घटनाओं को अंजाम दे रहे है।
उसी के चलते माओवादियों ने आज फिर धवलपुर के पास रायपुर देवभोग हाइवे पर पेड़ काटकर हाइवे जाम करने की कोशिश की। इसके साथ ही मौके पर बैनर पोस्टर भी लगाए हैं।
धवलपुर में हाइवे जाम करने की 10 दिन में यह तीसरी घटना है। पेड़ के गिरने की वजह से सुबह तक हाईवे के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर रवाना हो चुकी है।
सूत्रो के अनुसार गरियाबंद पुलिस की सक्रिय सर्चिंग और दबाव के चलते नक्सली बौखलाए हुए है। हलांकी इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी गई है।
