दिनांक 01/06/2018 को प्रदेश महासचिव द्वय श्री प्रकाश देशलेहरा जी रेखा तिवारी जी के मार्गदर्शन में तथा शहर जिला अध्यक्ष श्री आनंद यादव जी की अगुवाई में जिला महिला अध्यक्ष मालती देवांगन एवं दुर्ग शहर जिला संगठन के पदाधिकारीगण झाड़ेश्वर कौशल किरण गोस्वामी अनिता चारभे एन विश्वनाथ मनोज साहू शेख अब्बास जगदीश मिश्रा अल्पसंख्यक विभाग महासचिव इलियास चौहान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ युवा अध्यक्ष विवेक मिश्रा नगरीय निकाय अध्यक्ष लंगूर सोनी झुग्गी झोपड़ी शहर अध्यक्ष चित्ररेखा यादव आदि ने दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी से मुलाक़ात कर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री व पार्टी संस्थापक श्री अजीत जोगी के निधन की अफवाहों जो सोशल मीडिया पर एक नम्बर विशेष से निरंतर बेख़ौफ़ हो चलाईं जा रही है के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज़ करवाई ।

साथ ही आई टी एक्ट की धारा व सायबर अपराध के तहत उक्त अपराधी के द्वारा जोगी परिवार को मानसिक आघात पहुंचाया गया है को एक संगीन अपराध मानते हुए उस पर कड़ी कार्यवाही की मांग की इस पर थाना प्रभारी द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए इस को सायबर क्राइम मानते हुए जल्द से जल्द कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया ।

