सुचारू संचालन के लिए स्थानीय नोडल अधिकारी नियुक्त
समय दर्शन /बिलासपुर । सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2018 को परीक्षा का आयोजन 3 जून को दो सत्रों में किया जाएगा। यह परीक्षा का दो सत्रों में पूर्वान्ह 9.30 बजे से 11.30 तक एवं अपरांन्ह 2.30 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित होगी।
कलेक्टर श्री पी. दयानंद ने परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए परीक्षा केंद्रवार स्थानीय निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किये हैं। जो इस प्रकार है। श्री एस.पी. उपाध्याय अपर कलेक्टर जिला कार्यालय बिलासपुर को परीक्षा केंद्र शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय लिंक रोड बिलासपुर, श्री दिलेराम डाहिरे अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मस्तूरी बिलासपुर को परीक्षा केंद्र शासकीय ई. राघवेंद्रराव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय सीपत रोड बिलासपुर, श्री वीरेंद्र लकड़ा डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बिल्हा बिलासपुर को परीक्षा केंद्र शासकीय जे.पी. वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय रायपुर रोड जरहाभाठा बिलासपुर, श्री नूतन कवंर डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड बिलासपुर को शासकीय इजीनियरिंग महाविद्यालय कोनी बिलासपुर का स्थानीय निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार श्री अवधराम टंडन, डिप्टी कलेक्टर जिला बिलासपुर, को सी.एम.डी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय लिंक रोड, बिलासपुर का स्थानीय निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री देवेंद्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को कौशलेन्द्र राय विधि महाविद्यालय, हाॅटल शिवनेरी के पीछे लिंक रोड, बिलासपुर एवं श्री आर. एस. नायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा को डी.पी. विप्र विधि महाविधालय, अशोक नगर सरकंडा बिलासपुर, सुश्री मोनिका वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी को डी.एल.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर, श्री किर्तीमान राठौर, डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा.)कोटा बिलासपुर, डी.पी. विप्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर वि.वि.के पास बिलासपुर, श्रीमती लता उर्वशा, उप तहसीलदार सीपत को शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, मधुबन रोड, दयालबंद बिलासपुर, श्री अमित कुमार सिन्हा, तहसीलदार बिलासपुर को देवकीनंदन कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, प्रताप चैक के पास, बिलासपुर, श्री अमित कुमार सिन्हा, तहसीलदार बिलासपुर को लालबहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक शाला, सिटी कोतवाली के सामने, बिलासपुर, श्री प्रमोद कुमार गुप्ता, तहसीलदार बिल्हा को सेंट विंसेंट पाॅलोटी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, 27 खोली, मंगला रोड, बिलासपुर एवं श्री भूपेंद्र सिंह जोशी, तहसीलदार तखतपुर को कुष्णा पब्लिक स्कूल, गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के पास कोनी बिलासपुर, श्रीमती हेमलता डहरिया, तहसीलदार कोटा को सेंट फ्रांसिस सेकण्डरी स्कूूल अमेरी रोड, बिलासपुर, श्री एन.पी. गबेल, अति. तहसीलदार बिलासपुर, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला, गांधी चैक, दयालबंद बिलासपुर का स्थानीय निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
क्रमाँक 189/सुदेश