छत्तीसगढ़ के पुसवाड़ा इलाके में आईईडी ब्लास्ट की खबर है। समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक, इस विस्फोट में सीआरपीएफ की 206 कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद हुआ है, जबकि 1 जवान घायल भी हुआ है। माना जा रहा है कि यहां नक्सलियों ने घात लगाकर पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट किया है।
धमाके के बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग भी की और हथियार लूटकर जंगल की ओर भाग गए। घटना का शिकार हुए जवान वहां चल रहे सड़क निर्माण के काम को सुरक्षा देने के लिए जा रहे थे। इसी बीच उनकी गाड़ी नक्सलियों के जाल की चपेट में आ गई।
