अंडा न्यूज। अंडा अंग्रेजी शराब दुकान में अवेध रूप से 10 रुपये का अतिरिक्त स्टीगर लगाकर पैसा लिया जा रहा है।

रॉयलस्टेजकी पाव में एम आर पी में 160 रुपये लिखा है लेकिन यहाँ के कर्मचारियों द्वारा मनमानी किया जा रहा है और 160 के जगह पर 170 रुपये का स्टीगर लगाकर मनमाने तरीके से बेेचा जा रहा है।
विभाग आँख बंद करके बैठा हुआ है।जिस तरह से यहां सभी प्रकार के शराब में इनके द्वरा अतरिक्त शुल्क लिया जा रहा है।
ग्राहकों में शराब दुकान तथा विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।
