छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। ये रिजल्ट आप छत्तीसगढ़ स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
इस बार छत्तीगढ़ बोर्ड 10वीं में 3 लाख 96 हजार और 12वीं में 2 लाख 72 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 12वीं में शिवकुमार पांडे ने टॉप किया है। छात्र शिवकुमार पांडे बालौदाबाजार के रहने वाला है।
शिवकुमार ने 98.40 फीसदी अंक हासिल किए और 12वीं परीक्षा में टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर बिलासपुर की संध्या कौशिक रही। संध्या ने 97.40 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
