छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने एक विशालकाय कार्य अपने हाथों में ले लिया है। जिसके तहत 21 मार्च को सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक सिकल सेल एनीमिया की जांच की जाएगी। विभाग की योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और बच्चों समेत पूरे राज्य में पांच लाख लोगों की जांच की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक रानो साहू ने कहा कि राज्य में सिकल सेल एनीमिया बीमारी काफी प्रमुख है क्योंकि लगभग 10 फीसदी आम लोग इससे प्रभावित हुए हैं। वह बताते हैं कि इस कार्यक्रम से इस बीमारी के बारे में जागरूकता पैदा करने में मदद मिलेगी और इससे निपटने में भी सहायता होगी।
