Chhattisgarh

रमन सिंह आज पेश करेंगे छत्तीसगढ़ का बजट

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह अपने तीसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगे । माना जा रहा है कि चुनावी साल में इस बार का बजट लोकलुभावन रहेगा । सवाल है..इस बार सीएम रमन सिंह चुनावी बजट में क्या धमाका करने जा रहे हैं..रियायतों का तोहफा किनको मिलने जा रहा है. और उससे भी बड़ा सवाल ये कि राज्य सरकार आखिर ऐसे कौन से प्रावधान नए बजट में करने वाली है. जो उसे चुनावी वैतरणी पार करने में मदद करेंगे?

ये चुनावी साल है..तो स्वाभाविक रूप से इस बार का बजट भी चुनावी रंग में रंगा रहने वाला है । तो इस बार किन वर्गों को रिझाने वाली है राज्य सरकार? माना जा रहा है कि युवाओं, महिलाओँ और किसानों का चुनावी बजट में ख़ास ख़याल रखा जा सकता है । ख़बर है कि सरकार पिछले बजट के मुकाबले इस बार कृषि क्षेत्र को 75 फीसदी ज्यादा राशि देने जा रही है । महिलाओं के लिए भी बजट में राहत भरा प्रावधान हो सकता है.

सूत्रों के मुताबिक नए बजट में ग्रामोद्योग के लिए 3 लाख तक लोन लेने वाली महिलाओं को सरकार एक लाख 20 हज़ार तक सब्सिडी देने का एलान भी कर सकती है । राज्य के 65 हज़ार मितानिनों और 1 लाख से ज्यादा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओँ के मानदेय बढ़ाने की घोषणा होने की भी संभावना है । शिक्षा पर पिछले बजट में भी सरकार का फोकस रहा. इस बार भी इस क्षेत्र को कुछ ख़ास सौगातें दे सकती है राज्य सरकार ।

राज्य सरकार छुईखदान, कुरुद, गरियाबंद, जशपुर, कोरबा और कोरिया में 6 नए कृषि कॉलेज खोलने जा रही है. जो कि इन इलाकों के युवाओं को कृषि क्षेत्र में हायर स्टडी का मौका देगी । रमन सरकार के चुनावी बजट के हाईलाइटिंग प्वाइंट्स क्या हैं. ये तो बजट पेश होने के बाद ही सामने आएंगे..पर उससे पहले जो सवाल सबके ज़ेहन में तैर रहे हैं..वो यही हैं. कि वोटर्स को खुश करने के लिए क्या करने जा रही है रमन सरकार और इस बार किन वर्गों को सरकार से बजट के ज़रिए सरप्राइज गिफ्ट मिलने जा रहा है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *