छत्तीसगढ़ पुलिस में किन्नर (ट्रांसजेंडर) युवाओं की भर्ती पुलिस विभाग में होने जा रही है, जिसके लिए प्रदेशभर से लगभग 40 ट्रांसजेंडर्स ने पुलिस आरक्षक की भर्ती के लिए आवेदन किया है। राजधानी रायपुर से 10, बिलासपुर से 5, धमतरी से 7, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव और अंबिकापुर से तीन तीन, कोंडागांव और मुंगेली से दो-दो और रायगढ़ व जांजगीर से एक-एक ट्रांसजेंडर युवाओं के आवेदन देने की जानकारी मिली है। ये संख्या बढ़ भी सकती है।

