रायगढ़: केंद्रीय मंत्री अनंत गीते शुक्रवार को यहां एक सड़क हादसे में बाल-बाल बचे. इस दुर्घटना में गीते को तो कोई चोट नहीं आई, लेकिन उनका निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) घायल हो गया. रायगढ़ से शिवसेना के सांसद गीते महाराष्ट्र स्थित अपने गृह जिले के दौरे पर थे.

पुलिस ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब गीते अपने काफिले के साथ खोपोली से पाली जा रहे थे. तेज गति से एक मोटरसाइकिल मंत्री के काफिले के सामने आ गई. काफिले में सबसे आगे चल रही गाड़ी के अचानक ब्रेक मार देने से गीते की कार उससे टकरा गई.
इस टक्कर के चलते पीछे से आ रही उनके काफिले की एक अन्य कार भी गीते की कार से टकरा गई. इस हादसे में गीते का पीएसओ घायल हो गया. उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक सतीश माथुर ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.