रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2018 के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. 10वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 28 मार्च तक चलेंगी जबकि 12वीं की परीक्षा 7 मार्च से 2 अप्रैल तक संचालित होगी. परीक्षाओं के लिए समय सुबह 9:00 से दोपहर 12:15 रखा गया है. इस परीक्षा में करीब पौने 7 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. 12वीं की परीक्षा में कई विषयों में सिर्फ 1 दिन का गैप रखा गया है.
माध्यमिक शिक्षा मंडल में सदस्यों की नियुक्ति नहीं हुई है और टाइम टेबल जारी कर दिया गया. पिछले सालों में सदस्यों ने इसी तरह के टाइमटेबल का विरोध किया था और बच्चों की सहूलियत के लिए कम से कम 3 दिन का गैप देने की मांग की थी.
