भिलाई: डौंडी लोहारा ब्लॉक मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर स्थित खरखरा जलाशय में पिकनिक मनाने जा रहे सेक्टर पांच भिलाई के लोगों की बस हाई टेंशन लाइन के सम्पर्क में आई. सेक्टर पांच के तीन परिवार के करीब 50 लोग मनीष ट्रेवल्स की बस में सवार होकर पिकनिक मनाने जा रहे थे. बस जलाशय की तरफ जाने के पहले पंप कनेक्शन के लिए ले जाई गयी थ्री फेस हाई टेंशन तार के चपेट में आ गई.


करंट की चपेट में आने से 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुनैना देवी की मौत हो गई है. वहीं ललिता सिन्हा 50 वर्ष और नीलम सिन्हा 52 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इनके अलावा आधा दर्जन लोग भी करंट की चपेट में आये हैं. घायलों को इलाज हेतु एक बोलेरो वाहन के माध्यम से पहले लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घटना के ठीक पहले बस से करीब 40 लोग नीचे उतर गए थे, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी. घटना के पीछे खरखरा जलाशय और जल संशाधन विभाग की अधिकारियों की लापरवाही उजागर हुई है.