रायगढ़: छत्तीसगढ़ में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को उसके जन्मदिन पर ऐसा तोहफा दिया कि हर कोई सन्न रह गया. उस प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका को खूब घुमाया, खिलाया केक काटा और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया. ये अजीबो-गरीब मामला रायगढ़ के खजरी इलाके का है. यहां धनेश्वर साहू नामक 18 वर्षीय लड़के का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
बताया जा रहा है कि रविवार को धनेश्वर की प्रेमिका का जन्मदिन था और वह उसे स्थानीय सरसींवा नहर के किनारे घंटों तक एक दूसरे के साथ रहे. इसके बाद दोनों ने केक काटा और खाया. इसी दौरान प्रेमिका ने धनेश्वर के साथ रहने की इच्छा जाहिर की और इसे लेकर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि धनेश्वर ने मौके पर ही अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद देर रात तक जब लड़की अपने घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की. कोई पता नहीं चलने पर दूसरे दिन लड़की के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. जांच में सामने आया कि लड़की आखिरी बार धनेश्वर के साथ देखी गई थी.
इसके बाद पुलिस ने धनेश्वर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, लेकिन उसने कुछ नहीं उगला. इसके बाद पुलिस उसे सरसींवा नहर ले गई. इस दौरान मौका-ए-वारदात पर मौजूद कुछ लोगों ने उसे और मृतक लड़की दोनों को पहचान लिया. इस बीच धनेश्वर भी टूट गया और उसने अपनी प्रेमिका की हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर प्रेमिका का शव बरामद कर लिया. पुलिस इंस्पेक्टर गोपाल धुर्वे ने कहा है कि कुछ दिनों पूर्व आरोपी ने तीन दिनों तक प्रेमिका को अपने घर में रखा था और इसी के चलते प्रेमिका उस पर शादी करने और उसे घर में रखने की मांग पर अड़ी थी. इसी जिद के चलते आरोपी ने उसकी हत्या कर दी.
