बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में कर्ज से परेशान होकर एक किसान ने आत्महत्या कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के कटिया गांव में किसान रामाधार साहू को हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की ओर से नोटिस थमाया गया था, जिसमें जल्द से कर्ज के भुगतान के लिए कहा गया था. साथ ही कर्ज भुगतान की अंतिम तिथि के बाद वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी.


मृत किसान रामाधार साहू के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने साफ लिखा है कि कर्ज भुगतान नहीं कर पाने के कारण वह लंबे समय से मानसिक तौर पर परेशान है, इसलिए वह ऐसा घातक कदम उठा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.