– आज भिलाई में 6894 लोगों ने उत्साह पूर्वक लगवाया टीका

भिलाई नगर। भिलाई निगम क्षेत्र में टीका लगवाने वालों की संख्या में भारी वृद्धि हो रही है! हर कोई कोरोनावायरस की संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाना चाहता है! 45 वर्ष के उम्र से अधिक सभी का टीकाकरण केंद्रों में किया जा रहा है! निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं! भिलाई क्षेत्र में 46 टीकाकरण केंद्र अब तक स्थापित किए जा चुके हैं! इन सभी केंद्रों में टीका लगवाने लोग उत्साहित होकर आ रहे हैं! आज 6894 लोगों ने टीका लगवाया!
इन केंद्रों में पहुंचकर लगवाएं टीका
जोन 01 क्षेत्र के – शिव मंदिर माॅडल टाउन, सांस्कृतिक भवन स्मृतिनगर, कोसानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आश्रय स्थल प्रियदर्शनी परिसर पूर्व, सियान सदन गणेश मंदिर के पास, पुरानी शराब भट्ठी पार्षद कार्यालय भीमनगर, मल्लाह पारा श्रमिक भवन, शासकीय स्कूल फरीदनगर, कोहका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मंगल बाजार कोहका, शास्त्री हाॅस्पिटल पीएचसी, आमोद भवन सुपेला, सियान सदन मिलन चौक हुडको।
जोन 02 क्षेत्र के – वार्ड नं. 10 शांतिनगर प्रा. शाला दशहरा मैदान, वार्ड नं. 11 अंबेडकर नगर अंबेडकर भवन, वार्ड नं. 13 राजीव नगर राम जानकी मंदिर, वार्ड नं. 14 जवाहर नगर कर्मा भवन रामनगर, वार्ड नं. 15 वैशाली नगर प्रा. स्वा. केन्द्र, वार्ड नं. 15 वैशालीनगर सांस्कृतिक भवन, वार्ड नं. 16 कुरूद स्वास्थ्य विभाग कार्यालय, वार्ड नं. 17 वृन्दानगर मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, वार्ड नं. प्रेमनगर चैता मैदान, वार्ड नं. 19 शास्त्रीनगर छत्तीसगढ़ सदन, वार्ड नं. 26 हाउसिंग बोर्ड सूर्यकूण्ड, वार्ड नं. 27 घासीदास नगर सामुदायिक भवन।
जोन 03 क्षेत्र के – वार्ड नं. 20 बीएसपी पानी टंकी स्वास्थ्य कार्यालय, वार्ड नं. 21 सुंदर नगर गुरूद्वारा, वार्ड नं. 22 श्याम नगर केम्प 02 बाल मंदिर, वार्ड नं. 23 मोची मोहल्ला रविदास भवन, वार्ड नं. 50 सेक्टर 02 गणेश मंच, वार्ड नं. 24 दुर्गा विद्यालय।
जोन 04 क्षेत्र के – वार्ड नं. 28 मंगल बाजार छावनी, वार्ड नं. 28 प्राथमिक स्वा. केन्द्र छावनी, वार्ड नं. 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बापूनगर, वार्ड 31 दुर्गा मंदिर सामुदायिक भवन, वार्ड नं. 32 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुर्सीपार मंगल भवन, वार्ड नं. 33 सामुदायिक भवन पंप हाउस, वार्ड नं. 34 श्रीराम चैक सामुदायिक भवन, वार्ड नं. 37 सामुदायिक भवन सुभाष नगर, वार्ड नं. 38 स्लम स्वास्थ्य केन्द्र, वार्ड नं. 37 शहरी स्वास्थ्य केन्द्र डी मार्केट।
जोन 05 क्षेत्र के – वार्ड नं. 54 सेक्टर 5 सत विजय ऑडिटोरियम, वार्ड नं. 65 सेक्टर 07 लक्ष्मीपति राजू पूर्व पार्षद के घर के समीप, जोन 05 सेक्टर 06 कालीबाड़ी मंदिर, वार्ड नं. 64 सेंट्रल एवेन्यू के समीप गुंडिचा मंच, जैन मंदिर फिजियोथेरेपी कक्ष सेक्टर 06।

