– सोशल डिस्टेंस का पालन करने दी गई समझाइश

भिलाई नगर / बढ़ते कोरोना संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर तथा होली पर्व को देखते हुए पूरे भिलाई शहर का निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी एवं उपायुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, प्रीति सिंह एवं सुनील अग्रहरि तथा गठित मोबाइल टीम ने जायजा लिया! सुपेला संडे मार्केट, वैशाली नगर गोल मार्केट, गदा चौक, सिविक सेंटर क्षेत्र, जवाहर मार्केट, आकाशगंगा मार्केट, वैशाली नगर गोल मार्केट, लिंक रोड मार्केट, 18 नंबर रोड, नेहरू नगर, हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र, कैंप एरिया सहित पूरे निगम क्षेत्र का निरीक्षण किया गया! इस दौरान कुछ स्थानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराने समझाइश दी गई, अनावश्यक भीड़-भाड़ नहीं बढ़ाने चेतावनी दी गई, मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना वसूल किया गया! दुकानदारों एवं खरीददारों को हमेशा मास्क लगाए रखने अपनी आदत में शामिल करने कहा गया! होली पर्व को देखते हुए ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं होने देने के लिए आज निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरे शहर का घूम-घूम कर जायजा लिया!
होली स्टालों में पोस्टर और पंपलेट के माध्यम से दिया जा रहा है जागरूकता संदेश भिलाई निगम क्षेत्र में होली स्टाल वाले स्थलों में पोस्टर और पंपलेट के माध्यम से मास्क को सुरक्षा कवच बताते हुए, होली की खरीदारी करते समय सुरक्षा कवच सही तरीके से लगाने संदेश प्रसारित किया जा रहा है! इसके साथ ही होलिका दहन में भीड़ न लगाने, कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और सुरक्षित होली मनाने की अपील की जा रही है!

