-कंटेटमेंट जोन के दौरे के साथ ही भीड़भाड़ भरे बाजारों पर भी है नजर
दुर्ग/ जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टेस्टिंग, वैक्सीनेशन के साथ ही कंटेटमेंट जोन भी बनाये जा रहे हैं। आज सुबह भिलाई के निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने कंटेटमेंट जोन बनाये जाने का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कंटेटमेंट जोन से संबंधी निर्देशों का पालन बेहद अहम है। उन्होंने सभी क्षेत्रों में कंटेटमेंट जोन का काम शीघ्रता से पूरा करने निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने भिलाई में वैक्सीनेशन की गतिविधियों को भी देखा। इसके साथ ही मास्क पर बाजारों में कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन की मानिटरिंग भी की। दुर्ग निगम आयुक्त श्री हरीश मंडावी सुबह सब्जी मंडी पहुँचे। वहाँ पर उन्होंने सब्जी व्यवसायियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने सख्त निर्देश दिये। साथ ही कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं कर रहे व्यवसायियों पर भी जुर्माना लगाया गया। इसी तरह रिसाली एवं भिलाई चरौदा निगमों में भी निगम आयुक्त श्री प्रकाश सर्वे एवं श्री कीर्तिमान राठौर द्वारा कोरोना गाइडलाइन के पालन को सुनिश्चित किये जाने के संबंध में कार्रवाई की जा रही है।
यहाँ पर बनाये गये कंटेटमेंट जोन- नगर निगम दुर्ग में केलाबाड़ी चैक, शास्त्री चैक केलाबाड़ी, पार्षद हमीद खोखर जी के निवास के पास। इसी प्रकार नगर पालिक निगम भिलाई के जोन-01 नेहरू नगर में बनाए जाने वाले कन्टेंनमेंट जोन नेहरू नगर पश्चिम वार्ड 03, प्रियदर्शिनी परिसर, पश्चिम, ब्लाॅक डी, चैहान टाऊन वार्ड क्रमांक 02, आनंद पुरम फेस-2, वार्ड क्रमांक 8,, शिवाजी नगर, वार्ड क्रमांक 04 शनि मंदिर के पास, ग्रीन विली, ब्लाक ए एवं 17, 6 फ्लोर कंन्टेंनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसी प्रकार जोन 02 के वार्ड 10 शांति नगर सड़क 01, वार्ड 10 शांति नगर सड़क 05 अ, वार्ड 10 शांति नगर सड़क 01, वार्ड 26 हाऊसिंग बोर्ड क्रिकेट ग्राउंड के पास, वार्ड 26 हाऊसिंग बोर्ड कमेटी हाॅल के बाजू कंटेंन्मेंट जोन बनाया गया है। इसी प्रकार जोन-05 सेक्टर -06 में सड़क 32 सेक्टर 04, सड़क 87 सेक्टर 06, सड़क 38 सेक्टर 7, सड़क 38 सेक्टर 07, सड़क 08 सेक्टर 10, सड़क 17 सेक्टर 10 को कंटेटमेंट जोन बनाया गया है।
