भिलाई / मर्चेन्ट मिल में अजय बेदी मुख्य महाप्रबंधक(म.मिल व वा.रा.मिल) व आर जी दलाल महाप्रबंधक मर्चेन्ट मिल की उपस्थिति में कर्मचारियों को शिरोमणी पुरस्कार योजना के अन्र्तगत सृजनशील व कर्मठ कार्मिको को पाली व कर्म शिरोमणी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

संतोष कुमार साहू सहायक प्रबंधक को माह अक्टूबर 2020 से दिसंबर 2020 के लिए पाली शिरोमणी एवं अनुराग मिश्रा को माह जनवरी 2021 के लिए कर्म शिरोमणी पुरस्कार से नवाज़ा गया।
मुख्य अतिथि के आसंदी से अजय बेदी जी ने सर्वप्रथम सम्मानित अधिकारी एवं कर्मी को बधाई देते हुए कहा कि शिरोमणी पुरस्कार ऐसा प्रोत्साहन व अनुकरणीय प्रभावकारी होता है, जिसके कारण अन्य कार्मिक साथी भी प्रेरित होकर अपनी क्षमता व कार्यकुशलता में वृद्धि करते हैं जिससे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से उत्पादन एवं उत्पादकता में प्रभाव देखा जा सकता हैं।
कारखाना प्रबंधक आर जी दलाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिरोमणी पुरस्कार के लिए पुरस्कृत होने वाले कर्मचारी को उसके द्वारा किया जाने वाला नवाचार, उपलब्ध संसाधनो का बेहतर उपयोग, सुरक्षा मानको का पालन करने तथा करवाने वाले आयामो को ध्यान में रखकर चयनित कर विशेष पहचान देकर सम्मानित किया जाता हैं ।
इस कार्यक्रम में विभाग के महाप्रबंधक प्रचालन एस के हरिरमानी, महाप्रबंधक विद्युत एस के पाठक, सहायक महाप्रबंधक याॅंत्रिकी बिरेन्द्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे ।
सहा.प्रबंधक कार्मिक मिल्स् जोन-1 डाॅं जे.एस.बघेल ने कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अति. श्रम कल्याण अधिकारी राजेश कुमार पांडे एवं आशीष राव काले का सराहनीय योगदान रहा ।

