पुलिस ने नाकाबंदी कर तस्करों को पकड़ा
राजनांदगांव। खैरागढ़ क्षेत्र में होली त्यौहार को रंगीन बनाने शराब माफिया अभी से शराब भंडारण करने की तैयारी में जुट गए है। इसका प्रमाण चिखलदाह में दो कार सवारों के पुलिस सपड़ में आने से पता चला है। जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो कारों से 17 पेटी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मध्यप्रदेश से शराब की बड़ी खेप आने की जानकारी पर गातापार पुलिस ने नाकेबंदी की, लेकिन दोनों कार सवार तेज गति से वाहन भगाते हुए निकल आए। जिसकी सूचना खैरागढ़ पुलिस को मिली और 112 मौके के लिए रवाना हुआ। पांडादाह से कुछ पहले चिखलदाह मोड़ पर जेसीबी को सड़क में खड़ाकर कार सवारों को रोकने का प्रयास किया गया। एक गाड़ी पुलिस को देखकर रूक गई, लेकिन दूसरा चिखलदाह बसती को ओर भाग निकला, शोर-गुल सुनकर गांव के ही कुछ युवकों ने गाड़ी रोकी तो देखा शराब की ब्रांडेड बोतलों की पेटिया लदी हुई थी। डायल 112 पहुंचने तक ज्यादातर पेटियों को ग्रामीणों ने लूट लिया।
मौके पर एसडीओपी जीसी पति, एसआई मनीष शेंडे सहित पुलिस अमले के पहुंचने के बाद वाहन की तालाशी ली गई। जिसमें भिलाई निवासी आरोपी कमलेश के कब्जे से मध्यप्रदेश की करीब 81 हजार कीमती आठ पेटी अग्रेजी शराब बरामद किया। इधर पुलिस को देखकर पीछे आ रही दूसरी कार के चालक द्वारा अपनी कार को पिछे मोड़ कर चिखलदाह गांव की ओर भाग गया। वही चिखलदाह में 10 पेटी शराब को खुले स्थान पर छोड़कर वापस आते समय पुलिस पार्टी की चेकिंग में फंस गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर भिलाई निवासी आरोपी प्रभु कुमार ने चिखलदाह में 10 पेटी शराब खाली करने की बात कही। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी के बताए मुताबिक शराब नहीं मिली, वहां सिर्फ सात पीटियां बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत 93 हजार रूपये बताई जा रही है। पेटियों से अज्ञात लोगों ने शराब के बोतल निकाल लिए थे।


