किसानों ने इस साल 70 करोड़ रुपए के गुलाब उगाए, 1.5 लाख करोड़ रुपए की है फ्लॉवर इंडस्ट्री
शिझुआंग के गुलाब परफ्यूम और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों को सप्लाई किए जाते हैं
बीजिंग- चीन के पूर्वी जिग्यांसू प्रांत में स्थित शिझुआंग गांव गुलाब की खेती के कारण दुनिया में मशहूर हो रहा है। चीनी मीडिया के मुताबिक अब तक यहां के 100 से ज्यादा किसान गुलाब की खेती कर करोड़पति हो चुके हैं। इस साल यहां करीब 70 करोड़ रुपए मूल्य के गुलाब उगाए गए हैं।
शिझुआंग में उगाए जाने वाले गुलाब परफ्यूम और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों को सप्लाई किए जाते हैं। चीन में ओवरऑल 14 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फूलों की खेती होती है। फ्लॉवर इंडस्ट्री करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए की है।

