इस दौरान मोदी का रिफंड 2 बार टैक्स में एडजस्ट हुआ, राहुल का 1 बार एडजस्ट हुआ
अमित शाह का असेसमेंट ईयर 2015-16 में रिफंड बना जो टैक्स में एडजस्ट हो गया
2011-12 के राहुल, सोनिया के रिटर्न का आयकर विभाग ने फिर से असेसमेंट किया
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछले 18 साल में 5 बार आयकर रिफंड बना। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का 6 बार रिफंड बना। असेसमेंट ईयर 2012-13 और 2015-16 में मोदी का रिफंड बकाया टैक्स में एडजस्ट हो गया। राहुल के मामले में 2011-12 में ऐसा हुआ। आयकर विभाग के टैक्स इन्फॉर्मेशन नेटवर्क की ऑनलाइन रिफंड स्टेटस सर्विस के आधार पर न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी है।
सोनिया का कोई रिफंड एडजस्ट नहीं हुआ
असेसमेंट ईयर 2001-02 से अब तक सोनिया गांधी को 5 बार रिफंड मिला। इस दौरान रिफंड का कोई एडजस्टमेंट नहीं हुआ। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का 18 साल में एक बार 2015-16 में रिफंड बना जो एडजस्ट हो गया। आयकर विभाग के पोर्टल पर यह जानकारी नहीं है कि किसे कितनी राशि का रिफंड मिला।
राहुल और सोनिया ने चुनाव नामांकन के दौरान दिए घोषणा पत्र में बताया है कि असेसमेंट ईयर 2011-12 के लिए आयकर विभाग ने उनके रिटर्न का फिर से असेसमेंट करते हुए टैक्स की मांग की है। दोनों ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
राहुल ने घोषणा पत्र में वित्त वर्ष 2017-18 में 1.11 करोड़ रुपए की आय घोषित की है। 2013-14 में यह 1.03 करोड़ रुपए थी। वित्त वर्ष 2017-18 में मोदी ने अपनी आय 19.92 लाख रुपए बताई है। उन पर कोई आयकर बकाया नहीं है। वित्त वर्ष 2018-19 के लिए मोदी ने 85,145 रुपए की टीडीएस कटौती होना बताया है। 2013-14 में मोदी ने 9.69 लाख रुपए आय घोषित की थी।


