एसबीआई ने अहमदाबाद स्थित ऋण वसूली प्राधिकरण में केस दाखिल किया
दिवालिया प्रक्रिया के तहत कर्जदाताओं को सिर्फ 42000 करोड़ रु. मिलेंगे, कुल बकाया 63000 करोड़
अहमदाबाद. एसबीआई ने एस्सार स्टील से वसूली के लिए ऋण वसूली प्राधिकरण में अर्जी लगाई है। एसबीआई ने एस्सार के प्रमोटर्स प्रशांत रुईया और रवि रुईया की संपत्ति अटैच करने की इजाजत मांगी है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक एस्सार स्टील पर ब्याज और पेनल्टी समेत एसबीआई और दूसरे कर्जदाताओं के 63,000 करोड़ रुपए बकाया हैं। दिवालिया प्रक्रिया के तहत एस्सार स्टील को खरीदने के लिए आर्सेलर मित्तल के प्रस्ताव से कर्जदाताओं को सिर्फ 42,000 करोड़ रुपए मिलेंगे। बाकी रकम की भरपाई के लिए एसबीआई एस्सार के प्रमोटर्स की संपत्ति अटैच करने का अधिकार चाहती है।
45,000 करोड़ चुकाने का प्रस्ताव दे चुके: एस्सार
एस्सार के प्रवक्ता का कहना है कि रेजोल्यूशन प्रोफेशनल ने सुरक्षित कर्जदाताओं का 45,000 करोड़ रुपए का बकाया वेरिफाई किया गया है। एस्सार स्टील एशिया होल्डिंग्स लिमिटेड पहले ही यह पूरी रकम चुकाने का प्रस्ताव दे चुकी है। आर्सेलर मित्तल के प्रस्ताव के मुताबिक कर्जदाताओं को 42,000 करोड़ रुपए मिलेंगे। एस्सार स्टील का कर्ज उन 12 एनपीए में शामिल है जिनके खिलाफ आरबीआई ने 2017 में बैंकों से दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा था। दिवालिया प्रक्रिया के तहत यह तक का सबसे बड़ा मामला है।
