फाइनेंशियल एडवाइजर फर्म के फाउंडर समीर अरोड़ा ने कहा- मुझे नई जिंदगी मिली
बीएमसी पर कटाक्ष- नाले में मेरा फोन मिले तो कॉम्पलिमेंट समझकर रख लेना
2017 में मुंबई में खुले मैनहोल में गिरने से एक डॉक्टर की जान चली गई थी
मुंबई. फाइनेंशियल एडवाइजर फर्म हेलिओस कैपिटल के फाउंडर समीर अरोड़ा गुरुवार को खुले मैनहोल में गिर गए। सेंट्रल मुंबई के लोअर परेल इलाके में फीनिक्स मिल्स मॉल के पास यह हादसा हुआ। अरोड़ा ने शुक्रवार को ट्वीट कर घटना की जानकारी दी। हादसे में जान जाने के खतरे को उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में मोहम्मद रफी के गाने के बोलों से बयां करते हुए लिखा- ये है मुंबई मेरी जान। साथ ही लिखा- ये मेरी जान लेने वाली थी।

