Business

सेंसेक्स 370 अंक की बढ़त के साथ 39276 पर, निफ्टी 97 प्वाइंट ऊपर 11787 पर बंद

इंट्रा-डे में भी रिकॉर्ड बनाए, सेंसेक्स 39364.34 तक, निफ्टी 11810.95 तक पहुंचा
इंडसइंड बैंक के शेयर में 4% ओएनजीसी में 2.5% का उछाल
स्पाइसजेट के शेयर में 11% उछाल, 4 दिन में 40% की बढ़त

मुंबई. शेयर बाजार मंगलवार को रिकॉर्ड उच्च स्तरों पर पहुंचा। सेंसेक्स 369.80 अंक की बढ़त के साथ 39,275.64 के रिकॉर्ड स्तर (क्लोजिंग) पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में यह 458.5 अंक के उछाल के साथ 39,364.34 का रिकॉर्ड स्तर तक चढ़ा। निफ्टी ने 96.80 प्वाइंट ऊपर 11,787.15 रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार खत्म किया। इंट्रा-डे में यह 11,810.95 का रिकॉर्ड बनाया। विश्लेषकों के मुताबिक मजबूत विदेशी संकेतों, चौथी तिमाही के नतीजों की अच्छी शुरुआत होने और आईएमडी के सामान्य मॉनसून के अनुमान की वजह से बाजार में खरीदारी बढ़ी। फाइनेंशियल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों की अच्छी मांग रही।

सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर फायदे में रहे। इंडसइंड बैंक के शेयर ने 3.96% और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर ने 3.58% बढ़त के साथ कारोबार खत्म किया। ओएनजीसी का शेयर 2.49% और एलएंडटी का 1.82% के फायदे में रहा।

निफ्टी के 50 में से 36 शेयर फायदे में रहे। एनएसई पर टाइटन का शेयर 3.11, ओएनजीसी 2.81% और ग्रासिम 2.18% बढ़त के साथ बंद हुआ।

स्पाइसजेट का शेयर 4 दिन में 40% चढ़ा
बीएसई पर शेयर 11.19% बढ़त के साथ 132.70 रुपए पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में 135.80 रुपए तक चढ़ा था। सोमवार को भी शेयर में 9% तेजी आई थी। चार कारोबारी दिनों में शेयर 40.49% चढ़ चुका है। विमानों की संख्या बढ़ाने और नए अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर उड़ान शुरू करने की घोषणा से शेयर में तेजी आई।

पॉलीकैब इंडिया का शेयर पहले ही दिन 22% चढ़ा
वायर और केबल मैन्युफैक्चरर कंपनी पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड का शेयर बीएसई पर 17.65% बढ़त के साथ 633 रुपए पर लिस्ट हुआ। कारोबार के दौरान यह 667.55 रुपए तक पहुंचा। क्लोजिंग 21.75% बढ़त के साथ 655 रुपए पर हुई। इसका इश्यू प्राइस 533-538 रुपए था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *