दोनों एक्सचेंज पर इसी स्तर पर लिस्टिंग, 17-19 रु. था प्राइस बैंड
बीएसई पर शेयर 19.45 और एनएसई पर 19.50 रुपए तक चढ़ा
मुंबई. रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) का शेयर गुरुवार को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुआ। शेयर की लिस्टिंग फ्लैट स्तरों पर हुई। दोनों एक्सचेंज पर शेयर ने अपने इश्यू प्राइस 19 रुपए से शुरुआत की।
एनएसई पर 18.60 रुपए का निचला स्तर छुआ
कारोबार के दौरान बीएसई पर शेयर 2.36% की बढ़त के साथ 19.45 रुपए तक पहुंचा। कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 4,003.24 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। एनएसई पर शेयर 2.10% गिरकर 18.60 रुपए पर आ गया। ट्रेडिंग के दौरान 19.50 रुपए के उच्च स्तर तक पहुंचा। आरवीएनएल का 480 करोड़ रुपए का आईपीओ 1.8 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसका प्राइस बैंड 17-19 रुपए था। आरवीएनएल रेल मंत्रालय के अधीन मिनी रत्न कंपनी है। यह रेलवे के प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। कंपनी नई लाइन बिछाने, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन और मेट्रो प्रोजेक्ट पर भी काम करती है।
