Business

ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने पिछले साल वेतन में सिर्फ 98 रुपए लिए

डोर्सी 2015 में सीईओ बने, 3 साल तक कोई भत्ता नहीं लिया; 2018 में सांकेतिक वेतन लिया
डोर्सी की असली कमाई ट्विटर में उनके शेयरों के जरिए, उनकी नेटवर्थ 38318 करोड़ रुपए

सैन फ्रांसिस्को. ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी को पिछले साल महज 1.40 डॉलर (98 रुपए) का वेतन मिला। यह उनका पहला वेतना है। डोर्से ने 2015 में ट्विटर के सीईओ का पद संभाला था। उस वक्त उन्होंने कहा था कि वो 3 साल तक कोई वेतन या भत्ते नहीं लेंगे। फिर 2018 में उन्होंने 1.40 डॉलर के सांकेतिक वेतन के अलावा कोई और भत्ता लेने से इनकार कर दिया। ट्विटर ने सोमवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी।

ट्विटर की शब्द सीमा का संकेत है डोर्सी की सैलरी
ट्विटर के को-फाउंडर डोर्सी ने लंबी अवधि में कंपनी की भलाई की प्रतिबद्धता जताते हुए सैलरी नहीं लेने का फैसला किया था। डोर्सी का वेतन ट्विटर की पिछली 140 शब्दों की लिमिट का संकेत है। 2017 में इसे बढ़ाकर 280 शब्द कर दिया गया था। डोर्सी की असली कमाई ट्विटर और मोबाइल पेमेंट कंपनी स्कवायर में उनके शेयरों से है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक डोर्सी की नेटवर्थ 5.5 अरब डॉलर (38,318 करोड़ रुपए) है।

फेसबुक, अल्फाबेट के सीईओ का वेतन सिर्फ 1 डॉलर

सांकेतिक वेतन लेने वाले डोर्सी अकेले सीईओ नहीं हैं। फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग लंबे समय से सिर्फ 1 डॉलर सालाना वेतन ले रहे हैं। अल्फाबेट के सीईओ लैरी पेज भी सालाना 1 डॉलर ही लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *