Business

एनआईआईटी टेक के 30% शेयर 2627 करोड़ रु. में खरीदेगी बेरिंग प्राइवेट इक्विटी

26% अतिरिक्त शेयर ओपन ऑफर के जरिए खरीदे जाएंगे
इस तरह 56% शेयरों के लिए डील की वैल्यू 4,890 करोड़ रुपए होगी
डील की खबर से प्रमोटर कंपनी एनआईआईटी लिमिटेड के शेयर में 20% उछाल

नई दिल्ली. कैपिटल मार्केट कंपनी बेरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया (बीपीईए) आईटी कंपनी एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज की 30% हिस्सेदारी 2,627 करोड़ रुपए में खरीदेगी। 26% अतिरिक्त शेयर खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाया जाएगा। इस तरह 56% हिस्सेदारी खरीदने के लिए डील की कुल वैल्यू 4,890 करोड़ रुपए होगी। इस डील की खबर से सोमवार को एनआईआईटी लिमिटेड के शेयर में 20% का उछाल आया। शेयर में अपर सर्किट लग गया। बीएसई पर शेयर 104.45 रुपए पर खुला और कारोबार के दौरान 114.50 रुपए तक पहुंच गया। एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज ने बताया कि बीपीईए से जुड़े फंड ने 1,394 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 1.87 करोड़ शेयर खरीदने के लिए एग्रीमेंट किया है। इनमें 1.44 करोड़ शेयर एनआईआईटी लिमिटेड और 43 लाख शेयर एनएनआईटी के फाउंडर राजेंद्र पवार और विजय थडानी के होंगे। एनआईआईटी लिमिटेड के पास एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज के 23% शेयर हैं। पवार और सीईओ सुधीर सिंह के पास 7% हिस्सेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *