Business

बीएसएनल ने शुरू की पहली इंटरनेट टेलीफोनी सेवा ‘WINGS’

बीएसएनल ने नई दिल्ली में शुरू की पहली इंटरनेट टेलीफोनी सेवा विंग्स’। अब WINGS एप के जरिए बीएसएनएल लैंडलाइन को मोबाइल से कर किया जा सकता है इस्तेमाल।

सरकारी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने “विंग्स” के नाम से इंटरनेट टेलीफोनी सेवा को लांच किया है। बीएसएनएल देश में  इंटरनेट टेलीफोनी सेवा शुरू करने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी बन गयी है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा बीएसएनएल के विंग्स सेवा को लांच किया। ट्राई ने एक माह पहले ही इंटरनेट टेलीफोनी सेवा के लिए अपनी मंजूरी दी थी। देश में डिजिटल इंडिया को नई गति देने की दिशा में विंग्स सेवा से काफी मदद मिलेगी।

विंग्स सेवा के मुख्य फीचर-

—बीएसएनएल के विंग्स सेवा का फायदा उठाने के लिए बीएसएनएल के लैंडलाइन फ़ोन का कनेक्शन की दरकार होगी

—आपको अपने मोबाइल पर ‘WINGS’ एप डाउनलोड करना होगा जिसे लैंडलाइन नंबर से केवल एक बार कन्फिगर करना होगा 

—इंटरनेट टेलीफोनी सेवा के लिए मोबाइल डेटा या वाईफ़ाई का इस्तेमाल जरूरी होगा 

—इस सेवा के इस्तेमाल से आप मोबाइल से देश और विदेश में किसी से भी बात या वीडियो कॉल कर सकते है।

—इंटरनेट टेलीफोनी सेवा का इस्तेमाल SMS भेजने के लिए भी किया जा सकेगा

—ऐप को डाउनलोड करने वालों को 1099 रूपये में रजिस्ट्रेशन कराना होगा इसके बाद एक साल तक लैंडलाइन मोबाइल से दुनियाभर में फ्री वीडियो या वॉइस कालिंग की जा सकेगी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *