वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने स्विस बैंक में जमा धन में इजाफे पर दिया बयान, कहा स्थिति पर रखी जा रही है पैनी नजर और सरकार को है जमाकर्ताओं की जानकारी।
केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने स्विस बैंकों में जमा रकम से जुड़े मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि स्थिति पर सरकार की पैनी नजर है और सरकार को जमाकर्ताओं के बारे में जानकारी है। पीयूष गोयल ने ये भी कहा कि भारत और स्विट्ज़रलैंड के बीच काले धन से जुड़ा समझौता है। अमेरिकी डॉलर की तुलना में रूपए की गिरावट पर पीयुष गोयल ने कहा कि रिजर्व बैंक जरूरी कदम उठा रहा है।
