यूपी सरकार अपने कार्यकाल के एक साल पूरा करने से पहले दो दिवसीय इंवेस्टर्स समिट के जरिए ये संदेश देने की कोशिश कर रही है यूपी में अब निवेश सुरक्षित है और उस दिशा में सरकार एक कदम बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।
उत्तर प्रदेश के पहले इनवेस्टर्स समिट से सरकार का दावा है कि इसके जरिए प्रदेश के 20 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। समिट के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारोबारियों के निवेश प्रस्तावों पर खुशी जतायी तो साथ ही तमाम उद्योगपतियों से और अधिक निवेश का आह्वान किया।
देश भर के निवेशकों को लुभाने और प्रदेश के युवाओं को रोजगार के मौके उपलब्ध कराने के लिए यूपी सरकार ने जब इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया तो उसमें राज्य में निवेश की बौछार लग गयी। समिट के उद्घाटन सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश को बीमारू प्रदेश की सूची से बाहर निकालने की लखनऊ से शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कारोबारियों के निवेश प्रस्तावों पर खुशी जतायी तो साथ ही तमाम उद्योगपतियों से और अधिक निवेश का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अगले तीन साल में उत्तर प्रदेश में 40 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। सम्मेलन में तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने भी शिरकत की और राज्य सरकार के काम की तारीफ की । केंद्र की तरफ से राज्य सरकार को विकास में हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया गया है ।
सम्मेलन के जरिए राज्य को मिले निवेश की बात करें तो इस दौरान अब तक 4.28 लाख करोड़ रुपये के 1,045 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। बड़े निवेश की बात करें तो रिलायंस जियो अगले तीन साल में 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा जिससे करीब एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीड लिमिटेड ने 23 हजार करोड़ का निवेश किया है। अडानी ग्रुप ने उत्तर प्रदेश में अगले पांच साल में 35 हजार करोड़ का निवेश का एलान किया है।
अडानी समूह यूपी में रोजगार देने के लिए इंडस्ट्रियल और एग्रीकल्चरल सेक्टर में निवेश करने का बात कही है। साथ ही वो यूपी में स्किल डेवलेपमेंट सेंटर भी खोलेगा। आदित्य बिड़ला समूह ने अगले पांच साल में 25 हजार करोड़ का निवेश करेगा। महिंद्रा ग्रुप ने भी 200 करोड़ का निवेश का एलान किया है। समूह वाराणसी में 200 करोड़ से क्लब महिंद्रा प्रॉपर्टी विकसित करेगा साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल के उत्पादन का प्लांट लगाएंगा। जी एक्सेल ग्रुप भी राज्य में 18,750 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। तमाम उद्योगपतियों ने राज्य के विकास के लिए योगी सरकार की जमकर तारीफ की और निवेश का भरोसा दिया।
सम्मेलन में यूपी सरकार ने अपने विकास कामों को गिनाया और कहा कि राज्य के जिलों में अधिक से अधिक हस्तशिल्पियों को सरकार की योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडेक्ट योजना को लांच किया जा चुका है। सरकार ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि वो राज्य में निवेश का सकारात्मक माहौल देगी।
